गाजीपुर मुख्यालय नही पहुंचा गंगा विलास क्रूज, जमानियां में क्रूज का हुआ रात्रि विश्राम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी में प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम के लगभग 4 घंटे बाद विदेशी सैलानियों के साथ लग्जरी क्रूज (जलयान) सैदपुर नगर क्षेत्र स्थित गंगा नदी में पहुंचा। जहां गंगा पुल से लेकर नगर के लगभग एक दर्जन गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ विशाल क्रूज को देखने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने जमकर वीडियो बनाया और क्रूज़ को अपने मोबाइल में कैद किया।
क्रूज के गुजरने के बाद, नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट से क्रूज को देखकर लौट रहे लोगों की भीड़ से घाट के मार्ग पर गहमागहमी बनी रही। मालूम हो कि आज शाम क्रूज का गाजीपुर स्टापेज था किंतु रात होने के कारण क्रूज का जमानिया में ठहराव हुआ। शनिवार को क्रूज जमानिया से गाज़ीपुर के लिए रवाना होगा।
कूज के गुजरते समय बंद रहा गंगा पुल पर यातायात
नगर क्षेत्र से विशाल क्रूज के गुजरते समय उसकी सुरक्षा को लेकर, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बेहद सतर्क दिखाई दी। नगर स्थित गंगा पुल पर चंदौली जनपद की सकलडीहा तहसील के एसडीएम और बलुआ थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही। जैसे ही क्रूज़ करीब आया, पुलिस ने पुल के दोनों तरफ कुछ समय के लिए यातायात बंद कर दिया। पुल के नीचे से क्रूज़ गुजरने के बाद पुनः यातायात चालू किया गया। इस दौरान पुल पर क्रूज देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
क्रूज की सुरक्षा में साथ चलते रहे 6 छोटे बोट
क्रूज के साथ 4 रबर राफ्टर वोट सहित, नदी की गहराई बताने वाले दो अन्य नेविगेशन बोट उसके आगे आगे सुरक्षा का जायजा लेते हुए चलते रहे। जिसके पीछे पीछे नदी की पर्याप्त गहराई वाले मार्ग पर होते हुए, क्रूज गुजरता रहा। नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रबर रॉफ्टर बोट के साथ तैनात रही। शाम लगभग 5 बजे जब क्रूज ने सैदपुर नदी क्षेत्र को पार किया, तब जाकर स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।