बाहुबली बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार की पेशी आज, गाजीपुर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ऊसरी चट्टी कांड मामले में आज यानि मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में ऊसरी चट्टी कांड का मामला विचाराधीन है। जिसमें वादी मुख्तार अंसारी की गवाही होनी है। कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार को 3 जनवरी को तलब किया था। लेकिन मुख्तार के पेश न होने पर कोर्ट ने 10 जनवरी को मुख्तार को पेश होकर गवाही देने का आदेश दिया था, लेकिन उस दिन मुख्तार अंसारी तारीख पर नहीं आ पाए। जिसके बाद कोर्ट में अगली तारीख 10 जनवरी मुकर्रर की थी।
दरअसल, 15 जुलाई 2001 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मऊ जा रहे माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य साथी की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मुख्तार अंसारी ने चर्चित उसरी कांड में माफिया बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है। उसी मामले में मुख्य गवाह मुख्तार अंसारी की गवाही के लिए एमपी एमएलए की कोर्ट ने फिजिकल के तौर पर मुख्तार अंसारी को पेश होने का आदेश दिया है।
पुलिस प्रशासन की तैयारियों पूरी
एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन ऊसरी चट्टी कांड मामले को लेकर मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बयान दिया है। मुख्तार के वकील लियाकत अली ने कहा कि मुख्तार अंसारी के कोर्ट में पेश होने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की तैयारियों से मुख्तार के पेश होने की पूरी संभावना दिख रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पेशी के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रमुख सचिव गृह को आदेश भी दे रखा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इधर मुख्तार की पेशी के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पेशी की निर्धारित तारीख के एक दिन पूर्व स्वयं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कचहरी परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया और मातहतों को कड़े निर्देश भी दिए।
ये है उसरी चट्टी कांड मामला
15 जुलाई 2001 को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर कासिमाबाद मार्ग पर उसरी चट्टी के पास मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। मुख्तार अंसारी का काफिला गुजर रहा था, तभी सामने खड़े ट्रक में सवार बदमाशों ने अंधाधुन गोलियां झोंक दीं। बताया जाता है कि ट्रक के जिस तरफ से गोलियां चल रही थीं, उस ओर लोहे की मोटी चादर खड़ी की गई थी, ताकि दूसरे पक्ष से गोलियां दागी जाएं तो चादर को पार न कर पाएं। इसी के पीछे छिपकर बदमाश फायरिंग कर रहे थे। इस हमले में मुख्तार के बॉडीगार्ड व हमलावर पक्ष से एक शूटर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया था। कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। मुख्तार अंसारी ने इस मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। लंबे समय तक विचाराधीन रहने के बाद साल 2019 से उसरी चट्टी कांड में दर्ज मुकदमे की सुनवाई में तेज आई।