Today Breaking News

दो बाइक, एक तमंचा और हेरोइन के साथ चार बदमाश गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान 4 संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी के बाद उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस चाकू तथा हीरोइन बरामद किया। 

चौकी इंचार्ज शाह निंदा केपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में जिन्होंने ने अपना नाम छांगुर डोम पुत्र बिंदा डोम निवासी ग्राम अमरुपुर, कमलेश डोम, अजय डोम पुत्र कैलाश निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भावर कोल जनपद गाजीपुर के अलावा राजू डोम पुत्र घीसरावन ग्राम कोटवा नारायणपुर थाना नरही जिला बलिया शामिल है। 

इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा 12 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ एक चाकू तथा 12 ग्राम हीरोइन पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह सभी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कि उससे पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ गए। जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

'