Today Breaking News

रेड जोन में गाज़ीपुर, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक जाने की उम्मीद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी), मेट्रोलॉजिकल सेंटर लखनऊ, मिनिस्ट्री आफ अर्थ साइंस एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद गाजीपुर को 2 दिन रेड जोन में घोषित किया गया हैl वहीं जनपद वासियों को पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए है। ऐसे में लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हुई नजर आ रही है।

जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार घना कोहरा रहने की सम्भावना के साथ शीत लहर चलने की सम्भावना है। बारिस की सम्भावना नहीं है। अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 05 से 07 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है तथा पश्चमी हवा औसत 07 से 08 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।

किसान पशुओं का रखें विशेष ध्यान

बताया कि ठण्ड बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए किसान पशुओं का विशेष ध्यान रखें तथा बोरी व टाट से ढककर रखें व खुले में ना बांधे। सिंचाई के लिए खारे पानी का प्रयोग न करें। फल देने वाले बागानों में पहली सिंचाई खाद देने के तुरन्त बाद जनवरी-फरवरी में करनी चाहिए। फूल आने के समय (मध्य मार्च से मध्य अप्रैल तक) सिंचाई नहीं करनी चाहिए

आलू की फसल में झुलसा रोग आने की सम्भावना

कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान मौसम को दखते हुए आलू की फसल में झुलसा रोग आने की सम्भावना है। अतः किसान रोकथाम हेतु डाईथेन M-45 का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिडकाव करें या कॉपर आक्सीक्लोराइड का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिडकाव मौसम साफ होने पर करें।

 
 '