नए साल के पहले ही दिन झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है। आज घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट हो गए हैं। नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। बता दें पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।
आज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में यह LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत होगी 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये।
बता दें 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा
साल 2022 में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ। वहीं, ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा। नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला था और दिल्ली में यह 1860 रुपये से 1744 रुपये पर आ गया। अब इस साल पहली बार 25 रुपये बढकर 1769 रुपये पर पहुंचा है।