गाजीपुर में जुगाड़ गाड़ी की भरमार, दुर्घटना होने की आशंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण नंदगंज और आसपास के क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी की भरमार है। वह तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है लेकिन उन्हें न पुलिस वाले चेक कर रहे है, न परिवहन विभाग वाले।
वह अपने मनमाने ढंग से चला रहे है इतना ही नही वह ओवर लोड भी करके चल रहे। उनके पास ड्राइवर लाइंसेंस भी नही है, न गाडी पर नंबर प्लेट ,न रोड टैक्स ही भरते है। हमेशा लोगो को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
दुर्घटना होने पर उनके ऊपर कोई कार्यवाही भी नही की जा सकती है ।यह भी एक सबसे बड़ा प्रश्न है। क्षेत्र के जागरूक नागरिको ने अविलंब जुगाड गाड़ी को बंद करने की मांग की है।