गाजीपुर में बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई, परिवहन विभाग की जॉइंट टीम ने पकड़ा, वसूला जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. परिवहन विभाग और करीमुद्दीनपुर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से घेराबंदी कर थाना क्षेत्र करीमुद्दीनपुर से गुजर रहे बालू लदे दस ट्रकों को लठ्ठूडीह में रोककर जुर्माना करते हुए उनका चालान किया गया। इसमें से नौ ट्रक के चालक भागने में सफल रहे। जबकि एक ट्रक चालक पकड़ा गया। जिसे गाड़ी सहित थाने में लाकर उसे सीज किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार भारद्वाज यात्री कर अधिकारी गाजीपुर और थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव मौजूद रहे।
परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में आरटीओ पुलिस, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठूडीह तिराहे के पास बिहार से लेकर आ रहे बालू लदे ट्रक की घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान नौ ट्रकों के चालक मौके से पुलिस को देखते ही गाड़ी खड़ी कर भाग निकले जबकि एक चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे गाड़ी सहित करीमुद्दीनपुर थाने ला उसे सीज किया गया। पकड़े गए सभी ट्रकों का मिलाकर कुल 8,91968 रूपए का चालान किया गया।
ट्रकों पर मानक से अधिक बालू की लोडिंग की गई
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि इन ट्रकों पर मानक से अधिक बालू की लोडिंग की गई थी तथा इनके पास इस संबंध में कोई भी कागजात नहीं थे । यह ट्रक वाले बिहार प्रांत से बालू लाकर इस क्षेत्र में आ रहे थे। जिन्हें रोका गया तो इसमें से 9 ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर भाग निकले। जबकि एक को पकड़ लिया गया। जिसे पकड़ कर थाने ला ट्रक को सीज कर दिया गया। जबकि अन्य ट्रकों के खिलाफ चालान काटा गया। इस दौरान परिवहन विभाग के पुलिस के अलावा करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।