महिला पहलवानों के आरोपों पर बोले सांसद अफजाल अंसारी, बड़ी शर्मिंदगी की बात है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जखनिया स्थित भुड़कुड़ा में संत भीखा गुलाल हाकी प्रतियोगिता चार दिन से चल रही है। जिसमें फाइनल मैच आररोशन एकेडमी पटना और सतनाम क्लब भुड़कुड़ा के बीच खेला गया। पटना तीन-एक के मुकाबले विजयी रहा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी रहे। विजयी टीम को सांसद ने पुरस्कार दिया।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गाजीपुर में विभिन्न खेलों की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने गाजीपुर मे एक बड़े स्टेडियम और एक स्पोर्ट्स कॉलेज की आवश्यकता पर जोर दिया। देश की महिला खिलाड़ियों द्वारा संघ के अध्यक्ष पर उत्पीड़न के लगाए गए आरोपों पर उन्होंने जांच कर आरोपी सांसद के ऊपर कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है, जिन खिलाड़ियों ने हमारे देश के लिए खेला। हमें मेडल दिलाया और भारत का नाम रोशन किया।
आज उन खिलाड़ियों ने अपने संगठन के अध्यक्ष पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। जैसे ही उनकी तरफ से यह बात सामने आई थी। इसे गंभीरता से लेना चाहिए था। उन्हें पद से हटा देना चाहिए था। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी।
पूर्व सैनिक एवं खिलाड़ी धुरंधर प्रजापति की देख रेख में खेल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक युवा नेता संतोष कुमार यादव ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों, खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान भानु यादव, रामजी कुशवाहा, मुसाफिर यादव, बलराम पटेल और तूफानी यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।