इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाते हैं? International Driving License Kaise Banaye
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नोएडा. International Driving License Kaise Banaye: आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप विदेश में भी निजी इस्तेमाल के लिए कार या बाइक बिना किसी परेशानी के चल सकते हैं या फिर ड्राइविंग करके मोटी कमाई कर सकते हैं। बात अगर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की करें तो इसे बनवाने के मामले में नोएडा उत्तर प्रदेश में नंबर वन है। नोएडा के संभागीय परिवहन कार्यालय से पिछले एक साल में 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं। इतने प्रदेश के किसी भी जिले से नहीं बने हैं।
भारत के अलावा दुनिया के किसी भी कोने में कार, बाइक से लेकर पर्सनल यूज के लिए कोई भी गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस न केवल नियमित विदेश यात्रा करने वालों के काम आता है, बल्कि जो कभी-कभार विदेश जाते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलता है। पहली जनवरी 2022 से 23 दिसंबर 2022 के बीच नोएडा में सबसे ज्यादा 1327 लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए हैं। दूसरे नंबर पर एनसीआर का जिला गाजियाबाद रहा, यहां 795 लोगों ने इसे बनवाया। तीसरे नंबर पर 685 डीएल के साथ लखनऊ है। 331 डीएल के साथ कानपुर चौथे स्थान पर रहा। पांचवें नंबर पर मेरठ रहा। यहां के 264 लोगों ने इंटरनैशनल डीएल बनवाया गया। पिछले साल में उत्तर प्रदेश में 5249 लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए हैं।
150 देशों में चला सकते हैं गाड़ी
नोएडा के एआरटीओ प्रशासनिक सियाराम वर्मा ने बताया कि भारतीय सड़क परिवहन प्राधिकरण की तरफ से जारी होने वाले इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस से दूसरे देशों में भी गाड़ी चला सकते हैं। भारत सरकार की तरफ से जारी इंटरनेशनल डीएल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ यूरोप के कई देशों में मान्य है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए आप दुनिया के 150 देशों में गाड़ी रेंट पर ले सकते हैं और ड्राइविंग कर सकते हैं।
इंटरनेशनल डीएल ऐसे बनवाएं
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी आरटीओ में जाना होगा। सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म को संलग्न कर इसे जमा करना होगा। इसके बाद आपको शुल्क जमा करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप www.parivahan.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 1000 रुपये फीस है।
जरूरी दस्तावेज
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपका वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी के साथ जिस देश में यात्रा करने जा रहे हैं वहां के पासपोर्ट व वीजा की कॉपी होनी चाहिए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट की प्रति के साथ आय प्रमाणपत्र व निवास प्रमाणपत्र भी प्रति भी होना चाहिए। आधार कार्ड के साथ हेल्थ फिटनेस का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।