Today Breaking News

नेपाल प्लेन क्रैश में चारों भारतीयों की हुई पहचान, काठमांडू से शव लेकर परिजन निकले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के 4 मृतकों के शव की शिनाख्त सोमवार को परिजनों ने कर लिया है। परिजनों के अुनसार, रविवार तक 71 शव का पोस्टमॉर्ट हुआ। इसके बाद सभी के शवों को परजनों को सौंप दिया गया। विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक सिंह कुशवाहा के शव को चिकित्सों ने दिखाकर शिनाख्त करवाई।

वहीं, बचे हुए एक शव को सोनू जायसवाल का शव बताया गया। परिजनों ने बताया कि अब अस्पताल से एंबेसी भेजा गया, जहां प्रपत्र तेयार किया गया। इसके बाद शव को एंबुलेंस से लेकर घर के लिए चल दिए हैं।

15 जनवरी को हुआ था हादसा

दरअसल, 15 जनवरी को नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के चार युवकों की मौत हो गई थी। चारों के परिजन 17 जनवरी की रात काठमांडू पहुंचे थे। छठे दिन परिवारों को शव मिल पाए हैं। इससे पहले चारों भारतीयों के परिवार काठमांडू में अपने बच्चों के शवों को लेने के लिए भटक रहे थे। उन्हें रोज-रोज टीचिंग हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम हाउस से खाली हाथ ही लौटना पड़ता था। कभी उनसे कागज के काम पूरा न होने, तो कभी 7 घंटे बैठाने के बाद समय खत्म होने की बात कही जाती थी।

शव नहीं मिलने पर अनिल और सोनू के पिता का कहना था, रोज-रोज के बहानों से हमारी उम्मीदें टूट रही थीं। ये कभी नहीं सोचा था कि अपने बच्चे को देखने के लिए इतना तड़पना पड़ेगा। हमसे कहा जा रहा था कि शवों में वैसे भी कुछ है नहीं, बस हाथ-पैर ही मिलेगा। बता दें कि गाजीपुर से सात लोग नेपाल गए हैं। इनमें प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले सोनू, अनिल, विशाल और अभिषेक के परिवार वाले हैं।

'