गाजीपुर में डीएम कार्यालय में ग्राम प्रधानों ने की नारेबाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संघ के अध्यक्ष नागेंद्र यादव उर्फ जोगी के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने मनरेगा, मनरेगा के भुगतान, वित्तीय समस्या आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाई।
प्रदर्शन के बाद प्रधान संघ ने डीएम कार्यालय में डीएम को पत्रक सौंपा। डीएम को पत्र देने के बाद प्रधान संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी कि मनरेगा में 5 लाख के वित्तीय स्वीकृति के अधिकार और मनरेगा के भुगतान के लिए ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए।
पंचायतों के खाते में भेजे जाएं पैसे
जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके। वहीं दूसरी मांग थी कि मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए। जिससे लेबर और मटीरियल का भुगतान सुगमतापूर्वक किया जा सके। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धनराशि का आवंटन एक ही नियम से आवंटित किया जाए।
डीएम बोलीं- पत्रक को आगे भेजा जाएगा
प्रधान संघ ने ऐसे ही 12 मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा है। प्रधानों की 12 सूत्रीय मांग को लेकर डीएम ने कहा इस पत्रक को आगे भेज दिया जाएगा। दौरान ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी भी की। बड़ी संख्या में मौजूद ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई।