गाजीपुर में चौरी चौरा एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच की तीन खिड़कियों के शीशे टूटे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी चौरा एक्सप्रेस के जनरल कोच का दरवाजा नहीं खोलने पर आक्रोशित यात्रियों ने पथराव कर दिया। इससे एसी कोच के तीन खिड़की के शीशे टूट गए। ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची मऊ आरपीएफ की टीम ने जांच पड़ताल कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आरपीएस इंस्पेक्टर मऊ अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चौरी-चौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से कानपुर की तरफ जा रही थी। दुल्लहपुर स्टेशन पर कुछ यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए जनरल कोच में चढ़ने के लिए खड़े थे। ट्रेन के रुकते ही जब यात्रियों ने दरवाजा खोलना शुरू किया तो अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी अंदर के यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला तो आक्रोशित यात्रियों ने ईंट-पत्थर से ट्रेन पर हमला कर दिया। इससे एसी कोच के तीन खिड़की के शीशे टूट गए।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर मौका मुआयना किया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि, पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।