Today Breaking News

पुराने दिन यादकर फूट-फूटकर रोए सई-विराट, पाखी पर टूटा पहाड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अनाथालय का सीन दिखाया जाता है। सई वहां पिछले गेट से चुपचाप घुसकर डेटा निकालने की कोशिश करती है। घुसते वक्त खिड़की का शीशा उसके हाथ में लग जाता है। वहीं चव्हाण फैमिली में शिवानी के प्रेग्नेंट होने की खबर जानकर हर कोई उसे बधाई देता है लेकिन भवानी उस पर गुस्सा निकालती है कि इस उम्र में मां बन रही है। शिवानी कुछ ऐसा बोलती है कि पाखी हर्ट हो जाती है। विराट को पता चलता है कि सई अनाथालय पहुंच गई है तो वहां पहुंच जाता है। सई फोन पर सुन लेती है कि वह सई से मिलने गया है। विराट के लौटने पर पाखी पूछती है तो वह झूठ बोल देता है। इस पर वह दुखी हो जाती है।



शिवानी पर भड़की काकू

शो में एक तरफ सई वीनू की तलाश करती दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ चव्हाण फैमिली में शिवानी बुआ के मां बनने की खबर पर लोगों के अलग-अलग रिऐक्शंस हैं। चव्हाण फैमिली के लोग शिवानी को बधाई देते हैं। लेकिन भवानी बोलती है कि उसकी इन लोगों के बच्चे खिलाने की उम्र है और वह खुद मां बन रही है। शिवानी गुस्से में बोल देती है कि जो बच्चा नहीं दे सकती सब उसके पीछे पड़े हैं और जो मां बन सकती है उसकी खुशी नहीं देखी जा रही। यह सुनकर पाखी हर्ट होकर कमरे में चली जाती है। विराट उसे मनाने पहुंचता है। पाखी अपनी दुश्वारियां विराट के सामने बोलकर रोने लगती है। तभी विराट के पास फोन आता है कि सई अनाथालय में घुसकर डेटा चुरा रही थी। विराट फोन पर चौंकर सई बोलता और वहां से चला जाता है। पाखी सुन लेती है।

विराट ने पाखी से बोला झूठ

वहां पहुंचकर विराट सई को अपनी गाड़ी में बैठाता है। उससे पूछता है कि उसे ये सब करने की क्या जरूरत थी। इस पर सई विराट से बोलती है कि उसे लगता है कि वीनू जिंदा है। उन्हें पता लगाना चाहिए। विराट मन में सोचता है कि वह इस काम में सई की मदद कैसे कर सकता है जबकि वह खुद ही यह बात छिपा रहा है। विराट को सई के हाथ में चोट दिख जाती है। वह उसको साफ करता है। विराट घर पहुंचता है तो पाखी पूछती है कि कहां गया था। वह झूठ बोल देता है कि कोई केस था। 

विराट ने लगाया सई को गले

पाखी हाथ में खून देखती है और पूछती है कि खून किसका है। विराट बोलता है कि विक्टिम का होगा। इस पर पाखी पूछती है कि विक्टिम ठीक तो है ना। विराट उससे बोलता है कि वह ज्यादा न सोचे। प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि सई विराट के गले लगकर रोएगी कि विराट ने उसे उस दिन क्यों नहीं रोका। न वह उसे छोड़कर जाती और न वीनू की मौत होती। विराट भी रोता है और बोलता है कि काश उसने रोका होता तो वह सवि, सई और वीनू परिवार की तरह रहते। पाखी दोनों को गले मिलते देख लेती है और उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है।

'