Today Breaking News

गले मिलकर विराट को आने लगी सई की याद, पाखी ने किया तमाशा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार में एपिसोड में सई और विराट की मुलाकात पाखी के मन में शक भर देती है। दोनों बोलते हैं कि अगर विराट ने उस दिन सई को रोका होता तो वे अपने बच्चों के साथ अच्छी जिंदगी जी रहे होते। पाखी वहां से गुजरते हुए उन्हें देखकर शॉक्ड हो जाती है। उसे लगता है कि विराट उसे धोखा दे रहा है। 

घर पहुंचकर पाखी विराट से इस बारे में बोलती है और चव्हाण फैमिली के सामने उसका तमाशा बन जाता है। विराट गुस्से में बोलता है कि वह इस वक्त सच नहीं बता सकता। वहीं भवानी सई को धमकाती है कि वह शहर छोड़कर चली जाए। अब सई को आभास हो जाएगा कि विराट उससे बच्चे के बारे में झूठ बोल रहा है और वह सच पता करके रहेगी।

विराट को आई सई की याद

विराट सई से मिलकर आता है इसके बाद वॉशरूम में जाकर उसे याद करता है। उसे लगता है कि सई को गले लगाकर उसके सारे दुख और गिले दूर हो गए। उसे सई की याद आती है लेकिन जाकर सो जाता है। पाखी उसके चेहरे की परेशानी भांप लेती है। अगले दिन घर पर तमाशा होता है। विराट विनायक को बोलता है कि डॉक्टर आंटी के घर जाए वो प्रोजेक्ट में मदद कर देगी। क्योंकि उसकी ममा बीमार हैं। पाखी ताना देती है कि विराट को भी उसके घर चले जाना चाहिए। पाखी बोलती है कि पब्लिक प्लेस पर गले लगाने के बजाय वह घर पर आराम से सई को गले लगा सकता है। 

पाखी करेगी तमाशा

अब भवानी विराट को डांट लगाती है कि वह उसका पॉलिटिकल करियर बर्बाद कर रहा है। विराट सफाई देता है कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। पाखी को पूरा सच नहीं पता। वह अभी सच नहीं बता सकता। पाखी फिर ताना मारती है कि वह बच्चा पैदा नहीं कर पा रही इसलिए विराट किसी और की तरफ आकर्षित हो गया है। पाखी फिर से रोना-धोना शुरू करती है जिस पर भवानी सई को कोसने लगती है। भवानी सई को भला-बुरा बोलती है और शहर से बाहर फिंकवाने की धमकी देती है। सई भवानी को जवाब देती है और विराट से बोलती है कि उसका चव्हाण फैमिली से कुछ लेना-देना नहीं है तो वह अपने परिवार को समझा ले।

प्रीकैप

सई विराट से वीनू की पुण्यतिथि वाली पूजा में बैठने के लिए बोलती है। तो उसके चेहरे पर परेशानी आ जाती है। प्रीकैप में दिखाया जाता है कि विराट और वीनू साथ में खेल रहे हैं और सई भांप जाती है कि उनका बेटा वीनू जिंदा है। विराट उससे यह बात छिपा रहा है। सई सोचती है कि उसे पता नहीं है कि वह कौन और कहां है लेकिन वह उसे ढूंढ़कर रहेगी क्योंकि उसे पता है कि वो जिंदा है। सई सोचती है कि वीनू के जिंदा होने की बात वह विराट के मुंह से उगलवाकर रहेगी और यह दिन उस पर बहुत भारी पड़ेगा।

'