Today Breaking News

माफिया त्रिभुवन सिंह सीजीएम कोर्ट में हुआ पेश, मिर्जापुर जेल से लाया गया गाजीपुर कोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया त्रिभुवन सिंह को आज सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। गैंगस्टर मामले में सीजीएम की अदालत में त्रिभुवन सिंह की पेशी हुई। माफिया त्रिभुवन सिंह वर्तमान में मिर्जापुर जेल में बंद है। मामले में कोर्ट ने 9 फरवरी को अगली तारीख तय की है।

गाजीपुर के मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट में माफिया त्रिभुवन सिंह गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेश हुआ जहां पर 1 घंटे तक कोर्ट परिसर में रहने के बाद वह वापस मिर्जापुर जेल के लिए रवाना हो गया।

एडवोकेट सुमित ने बताया ," त्रिभुवन सिंह को आज गैंगस्टर के मामले में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि दो मामले गैंगस्टर के चल रहे हैं। जिसमें 1 में बेल पर है लेकिन दोनों में वारंट बन गया था, जिसको लेकर एप्लीकेशन पड़ा। एक मामले में हम वेल पर हैं इसी मामले को लेकर न्यायालय ने तलब किया था।"

वकील ने बताया, कितने चल रहे मुकदमे

इसके अलावा एक मुकदमा स्टेट बनाम विजय शंकर है, जिसमें अभियुक्त सुरेंद्र सिंह की मृत्यु हो चुकी है। जिनकी मृत्यु आख्या न्यायालय में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट का मामला साधु सिंह, मखनु सिंह से जुड़े व अन्य मामलों में लगा है जो वाराणसी और चंदौली के हैं।

 
 '