गाजीपुर में पूर्व प्रधान का तुगलकी फरमान, 25 परिवारों को किया समाज से बहिष्कृत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद क्षेत्र के सौरी गांव में पंचायत के तुगलकी फरमान ने 25 परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया। आए दिन ग्रामीणों को समाज से बहिष्कार करने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी से मिले। बहिष्कार किए जाने से होने वाली परेशानियों से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने इस मामले में एसडीएम जखनियां को कार्रवाई का निर्देश दिया।
वर्षों पहले गांव निवासी शोभनाथ बिंद का किसी बात को लेकर समाज से बहिष्कार कर दिया गया। इसके बाद उनसे बातचीत करने या उनके खेत की ट्रैक्टर से जोताई आदि कार्य करने वाले ग्रामीणों को भी पंचायत कर हुक्का पानी बंद कर दिया जाता है।
सोमवार को डीएम आर्यका अखौरी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान बलिराम बिंद बात-बात में पंचायत कर उन्हें समाज से निकाल देता है, जिससे उनका गांव में रहना मुश्किल हो गया है। बहिष्कार के बाद गांव में होने वाली कठिनाइयों से भी अवगत कराया। यहां तक कि कोई भी व्यक्ति उनके यहां सुख-दुख में आ गया तो उसका भी बहिष्कार कर दिया जाता है। इस वजह से उनके खेत की जोताई व सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। डीएम ने एसडीएम जखनियां को दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीएम से मिलने वालों में सोमवती बिंद, श्यामसुंदर बिंद, गांधी बिंद, मेवालाल, सोमारू बिंद, चंद्रमा बिंद, बरसाती बिंद, सियाराम बिंद, शोभनाथ बिंद, लाटी बिंद, प्रेमशिला बिंद आदि शामिल रहे। शादायिबाद थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी का कहना है कि ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांधी बिंद ने बनवाया पांच सौ लोगों खाना पर कोई नहीं पहुंचा
गांधी बिंद ने ने बताया कि पीछले वह गया पिंडदान करके आए थे। इसके बाद उन्होंने पांच सौ लोगों के लिए भोज का इंतजाम किया। खाना बन गया, लेकिन बहिष्कार के डर से गांव वालों ने उनके यहां खाना नहीं खाया। पूरा भोजन बेकार हो गया और फेंकना पड़ा था।
बिरादरी में शामिल करने के लिए 50 हजार व माफीनामा
ग्रामीणों ने बताया कि समाज से बहिष्कार के बाद बिरादरी में शामिल करने के नाम पर माफीनामा व 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है।