Today Breaking News

सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात गाजीपुर के हेड कांस्टेबल की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात गाजीपुर के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक हेड कांस्टेबल बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस कर्मी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुन्डेसर गांव निवासी एवं सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल गोरखराम (50) वर्ष की ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।

मेस में काम कर रहे था पुलिसकर्मी

परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे गोरखराम पुलिस लाइन में मेस में व्यवस्था करने में जुटे हुए थे। इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। आनन फानन में वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोरखराम के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका शव पैतृक गांव कुन्डेसर में देर रात तक आने की संभावना है। सर्दी के दिनों में कार्डियक अरेस्ट के मामलों में इजाफा हो जाता है। सर्दी के सीजन में डॉक्टर विशेष एहतियात बरतने का सुझाव देते हैं। खासतौर से उन लोगों के लिए भी जिनकी कोई हार्ट से संबंधित मेडिकल हिस्ट्री होती है।

 
 '