Today Breaking News

बुढ़िया माई के दरबार में डीएम ने किया पूजन अर्चन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने परिवार के साथ सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पहुंचकर बुढ़िया माता व मां सिद्धिदात्री का दर्शन-पूजन किया। पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज के सानिध्य में डीएम ने आरती-पूजन कर पीठाधिपति से आशीर्वाद स्वरूप नारियल-चुनरी का प्रसाद प्राप्त किया। 

डीएम ने बताया कि उनकी यह यात्रा पूर्णतः धार्मिक है, जिसमें उन्होंने पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि के साथ ही जनपद वासियों के खुशहाली की कामना किया। पीठाधीश्वर ने डीएम को सिद्धपीठ के इतिहास से जुड़ी गाथा बताते हुए गंगा मां द्वारा प्रदत्त शीशा आदि से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यहां अलौकिक शीशा दिखाने मात्र से लकवा के मरीज का उपचार हुआ करता था। बताया कि कभी औरंगजेब भी इस मठ पर आया था। 

स्वामी विवेकानंद जी ने पौहारी नामक पुस्तक में सिद्धपीठ से जुड़ी गौरव गाथा का पूरा वर्णन किया है। उन्होंने बताया कि यहां का एक इतिहास यह भी है कि मां की यहां कोई मूर्ति नहीं है। सिद्धपीठ में सभी वर्ग के लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं। यहां शैव परंपरा के अनुसार मिट्टी की बनी मूर्ति की आराधना की जाती है। 

लगभग 900 वर्ष पहले गुरुजनों की साधना से मां का दर्शन पाए थे। यहां की मिट्टी चंदन के समान है। मां के दरबार में साधना करने के लिए गुरुजनों की एक गुफा भी है, जो नवरात्र के 10 दिनों के लिए खोली जाती है, जहां पर सभी लोग दर्शन पूजन करते हैं। उन्होंने महाशिवरात्रि, वासंतिक नवरात्र, गुरु पूर्णिमा, चातुर्मास अनुष्ठान, शारदीय नवरात्र, विजया दशमी जैसे धार्मिक अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए मठ के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व से डीएम को अवगत कराया।

'