यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत DM-SP ने छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली स्थित सिटी इंटर कॉलेज परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आरटीओ गाजीपुर की उपस्थिति में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र एवम् छात्राओं को यातायात सड़क सुरक्षा’’ अभियान के दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा नियमों का पालन करने के लिए सपथ दिलायी गयी.
इस दौरान जनपद शहर क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों, विभिन्न कालेज के छात्र/छात्राओं व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता सम्बन्धित शपथ लेते हुए यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी,
यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई।