Today Breaking News

गाजीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान से अब किन्नर भी जुड़ेंगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान से अब किन्नर भी जुड़ेंगे। जिला समाज कल्याण कार्यालय ने ट्रांसजेंडर आइकन का चुनाव किया है। यह ट्रांसजेंडर आइकन अपने समाज में लोगों को मतदाता जागरूकता के प्रति सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में महती भूमिका अदा करते हुए उन्हें जोड़ने का काम करेंगे।

ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवाने आदि को लेकर यह आइकन समुदाय के बीच रहकर निर्वाचन आयोग की नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने में भूमिका अदा करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि जनपद में करीब 139 ट्रांसजेंडर की पहचान हुई है। ट्रांसजेंडर से जुड़े डाटा को लगातार अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है।

आइकन के लिए किया गया चिह्नित

आइकन के तौर पर समाज के कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। उन्हें अपने समाज के बीच जाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़े ट्रांसजेंडर उसका मानना है कि समाज में ट्रांसजेंडर को समानता की निगाहों से नहीं देखा जाता है। इस तरह की योजनाओं से जुड़ने के बाद उन्हें उम्मीद है कि शायद समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर वह एक सामान्य नागरिक के तौर पर जीवन व्यतीत कर पाए।

'