Today Breaking News

गाजीपुर में 10 बिजली उपभोक्ताओं पर FIR, 11 बडे़ बकाएदारों के काटे कनेक्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने सब डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले आधा दर्जन गांवों में चेकिंग अभियान चलाया।आलाधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ प्रवीन मौर्या व अवर अभियंता आशीष यादव के नेतृत्व में चलाए गये इस सघन अभियान में दस के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही बीस लोगों से तीन लाख की राजस्व की वसूली भी की गई।

इसके अतिरिक्त टीम ने पांच नये मीटर लगाए। साथ ही11 बडे़ बकाएदारों के कनेक्शन काटे व चार नये कनेक्शन भी दिए। पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार क्षमता में बढोत्तरी किया।

बड़े बकायेदार किए जाएंगे चिह्नित

विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के नगसर,पटकनियां, गोपालपुर, तिलवां, युवराजपुर पकडी आदि गावों में अपने कर्मचारियों संग सुबह से लेकर दोपहर तक सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता आशीष यादव ने बताया कि जितने भी बडे़ बकाएदार‌ हैं,उनकी सूची बनाकर उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा।

मीटर से छेड़छाड़ पर होगी कार्रवाई

उन्होंने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि विद्युत चोरी व मीटर से छेड़छाड़ किसी सूरत में न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहा कि अगर इसमें विभागीय संलिप्तता मिली तो कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर बाबू खान,पवन सिंह, हीरा लाल,अश्वनी, गोविन्द, सद्दाम,शहजाद आदि मौजूद रहे।

'