Today Breaking News

निजी ट्रक के लिए ड्राइवर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास घरवालों से निजी ट्रक लेने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना औड़िहार वाराणसी रेलवे लाइन पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के हथौड़ा रामपुर गांव निवासी सुनील सिंह यादव (35) बीते कई वर्षों से ट्रक की ड्राइवरी कर पत्नी बेबी रानी और अपने दो बच्चे, मां गंगा देवी सहित परिवार के पालन-पोषण में सहयोग कर रहा था। सुनील का दूसरा भाई भी ट्रक की ड्राइवरी करता है। तीसरा भाई और पिता किसानी करके परिवार के जीविकोपार्जन में अपना सहयोग देते हैं। बीते शनिवार को सुनील ट्रक की ड्राइवरी से घर लौटा था।

निजी ट्रक लेने के लिए दे दी अपनी जान

सुनील बीते कई दिनों से परिवार के सहयोग से सेकंड हैंड निजी ट्रक लेने की बात कर रहा था। वह दूसरे की ड्राइवरी का काम अब नहीं करना चाहता था। इधर, कुछ दिनों से सुनील लगातार परिवार पर ट्रक लेने का दबाव बना रहा था। जिसे लेकर परिवार में भी टेंशन का माहौल था। पिता पैसा नहीं होने की स्थिति में खेत गिरवी रखकर या बेचकर ट्रक नहीं खरीदना चाहते थे। रविवार की शाम को इन्हीं सब बातों को लेकर सुनील की परिवार के साथ थोड़ी कहासुनी हो गई।

ट्रेन के आगे कूदते ही हो गए शरीर के कई टुकड़े

परिजनों के मुताबिक, इसी बात से गुस्से में आकर सुनील ने आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया। इसके लिए वह औड़िहार वाराणसी रेल लाइन पर गोपालपुर गांव के पास पहुंचा। तभी औड़िहार की तरफ से ट्रेन को खुद की तरफ आता देख उसके सामने कूद पड़ा। इससे तत्काल उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गई।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था सुनील

सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने पीछे एक 6 वर्ष की बेटी और एक 2 वर्ष का बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद से ही पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। खानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज फूल चंद पांडे ने बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

'