गाजीपुर में यूरिया के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के लंका बस स्टैंड से स्टेशन रोड पर स्थित सहकारी समिति पर उर्वरक लेने के लिए सोमवार को किसानों की लंबी कतार लगी रही। यूरिया का रैक आने की सूचना मिलते ही किसान केंद्र पर लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसान खाद के लिए कतार में खड़े होकर जद्दोजहद करते दिखे।
गेहूं सहित आलू व अन्य रबी की फसलों पर यूरिया के छिड़काव किया जाता है। इसलिए किसान यूरिया की खरीदारी करने के लिए केंद्र पर जुटे रहे। किसान यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं। इसी को लेकर केंद्र पर भीड़ उमड़ने लगी हैं। हालांकि की गाजीपुर में यूरिया की रैक पहुंच गयी है। जिससे सभी केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध है। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण केंद्र पर सचिव की ओर से किसानों की कतार में खड़ाकर टोकन नंबर के अनुसार दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि जल्दी खाद लेने के लिए सुबह ही किसान लाइन में लग जा रहे हैं। किसानों की भीड़ को देखते हुए केंद्र पर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
समिति पर भीड़ से लगा जाम : लंका बस स्टैंड से स्टेशन रोड पर स्थित सहकारी समिति पर उर्वरक लेने के लिए पहुंचे किसानों के कारण सड़क पर जाम लग गया था। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों को जाम से निजात दिलायी।