तमंचा और कारतूस संग बदमाश धराया - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात नगर के दक्षिणी रेलवे फाटक के पास से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस चालान भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसपी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सादात थाने के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र दूबे हमराही कांस्टेबल महेंद्र यादव और गौरव सोनकर के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मौधियां जाने वाले रेलवे फाटक के पास सामने से एक व्यक्ति आते दिखा।
वह पुलिस को देखकर भागना चाहा, तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे धर दबोचा। उसने अपना नाम अक्कू राम पुत्र लक्ष्मण राम निवासी ग्राम सरैयां बताया। जामा तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसओ शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उसका चालान भेजते हुए कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।