Today Breaking News

ड्यूटी पर लाइनमैन की मौत पर संविदाकर्मियों ने किया हड़ताल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद के भांवरकोल में बिजली सब स्टेशन के संविदाकर्मी मनोज की मौत के बाद आर्थिक सहायता की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर अंतिम संस्कार रोक दिया। जिससे शुक्रवार की सुबह 7 बजे से ही शेरपुर, बालापुर, कुन्डेसर, भांवरकोल फीडर से जुड़े लगभग 150 गांवों की आपूर्ति ठप रही। जो शनिवार की देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी है।

जिसके चलते जहां जल निगम की जलापूर्ति व्यवस्था और सरकारी नलकूपों से आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों पेय जल की समस्या बनी रही। बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में अवर अभियंता पंकज कुमार रावत ने बताया कि जगह जगह फाल्ट होने से आपूर्ति सम्भव नहीं हो पा रही है। संविदा लाइनमैन की हड़ताल से कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि लाइनमैन को फाल्ट चेक कर ठीक करने को भेजा गया है।फाल्ट सही होने पर बिजली आपूर्ति सम्भव हो सकेगी।

बिजली विभाग ने दिया 5 लाख का मुआवजा

बिजली विभाग के मृत संविदाकर्मी मनोज प्रजापति के परिजनों को विभाग की ओर से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलने के बाद संविदा कर्मी और मनोज के परिजन उनके अंतिम संस्कार को तैयार हुए। शव घर पर आने के बाद भी परिजन और अन्य संविदा कर्मियों ने अंन्तिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि जब तक आर्थिक सहायता की धनराशि परिजन के खाते में नहीं आ जाती। तब तक मनोज का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। अंत में विभाग की ओर से उसके परिजन के खाते में सहायता राशि मिलने के बाद उसका दाह संस्कार बीरपुर गंगा घाट पर किया गया।

'