Today Breaking News

गाजीपुर में 268 एनसीसी कैडेटों ने ए-सर्टिफिकेट की दी परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के मलसा स्थित शिवपूजन इंटर कॉलेज में सोमवार को 92 बटालियन एनसीसी गाजीपुर के अधिकारियों द्वारा ए सर्टिफिकेट के लिए कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराई गई। इस दौरान लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं कराई गईं। एनसीसी के अधिकारियों की देखरेख में लिखित परीक्षा तीन घंटे तक चली। जबकि प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत ड्रिल टेस्ट, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट एवं हथियार के ट्रेनिंग की परीक्षा ली गई।

इस परीक्षा में गाजीपुर एवं मऊ जनपद के कुल 268 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कमांडिंग ऑफीसर कर्नल संतोष ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक सैन्य प्रशिक्षण है। इसमें छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को भारतीय सेना भर्ती परीक्षा में छूट प्रदान की जाती है।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में देश भक्ति की भावना का विकास किया जाता है। एनसीसी में छात्रों के अन्दर कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए अवसर प्रदान किया जाता है। इसमें सामाजिक सेवा, अनुशासन एवं एडवेंचर प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट के तहत हुई थी। उन्होंने कहा कि एनसीसी का सर्टिफिकेट रखने वाले युवाओं को कई फायदे हैं। सरकारी नौकरी से पढ़ाई तक में उन्हें छूट मिलती है।

इसके अलावा उन्हाेंने कहा कि देश के लिए अनुशासित और देशभक्त युवाओं की फौज खड़ा करने वाला संगठन है। स्कूल और कालेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एनसीसी से जुड़कर सेना, नौ सेना, वायु सेना में जाने का मौका मिलता है।

बताया कि इस परीक्षा में कुल 5 एएनओ, 10 पीआई स्टाफ एवं 11 सिविल स्टाफ मौजूद थे। परीक्षा के दौरान एनसीसी प्रथम अधिकारी सतीश कुमार राय, उदय कुमार, विपिन कुमार सिंह, रामनाथ, सूबेदार मेजर धर्मपाल, सूबेदार दीनदयाल, सूबेदार टीवी थापा आदि मौजूद रहे।

'