ऊसरी चट्टी कांड में मुख्तार की पेशी आज, गाजीपुर कोर्ट में गवाही के लिए बुलाया गया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में ऊसरी चट्टी कांड मामले में मुख्तार अंसारी की 3 जनवरी को पेशी है। ग़ाज़ीपुर एमपी--एमएलए कोर्ट में ऊसरी चट्टी कांड का मामला विचाराधीन है। इस मामले में कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार को 3 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। 15 जुलाई वर्ष 2001 में मुख्तार के काफिले पर ऊसरी चट्टी पर जानलेवा हमला हुआ था। ऊसरी चट्टी कांड में 3 लोगों की हत्या हुई थी।
मामले में बाहुबली बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह मुख्यारोपी हैं। कोर्ट ने मामले की पिछली तारीख 20 दिसम्बर को ही मुख्तार अंसारी को गवाही के लिए फिजिकली पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन तब मुख्तार ईडी की कस्टडी रिमांड में होने के चलते पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने 3 जनवरी 2023 को अगली तारीख तय की थी। लिहाजा अब 3 जनवरी को मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश होना है।
मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के आमने सामने होने को लेकर एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बृजेश तारीख पर खुद और उनके वकील के द्वारा कोर्ट में पेशी होती रही है। मुख्तार अंसारी को फिजिकली तौर पर पेश होने के लिए 3 जनवरी को आदेश दिया गया है। मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया है कि मुख्तार अंसारी को जेल और बांदा जेल से आने और ले जाने में उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वहीं उनके वकील लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी को ब्लडप्रेशर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां हैं। जेल से आने और जाने के दौरान जान का खतरा भी है। जिसको लेकर गाजीपुर की एमपी--एमएलए कोर्ट में अर्जी देकर सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एम्बुलेंस की भी मांग की गई है। कहा कि 15 जुलाई 2001 को हमले में मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य की मौत हो गई थी। मामले में मुख्तार अंसारी ने माफिया बृजेश सिंह, माफिया त्रिभुवन सिंह और अनिल सिंह को आरोपी बनाया था।