Today Breaking News

'मैं जेपी नड्डा और सीएम योगी का स्वागत करता हूं' - अफजाल अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है। सांसद अंसारी ने कहा कि गाजीपुर के सिटिंग एमपी होने के नाते वह सीएम योगी और बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा का स्वागत करते हैं।

बीजेपी के दोनों ही शीर्ष नेताओं के आगमन पर अंसारी ने उम्मीद जताई है कि गाजीपुर में यूनिवर्सिटी खोले जाने, सेना भर्ती, नंदगंज चीनी मिल आदि को लेकर भी सरकार की ओर से जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो शीर्ष नेताओं के आगमन से उन्हें कुछ उम्मीदें जगी हैं।

जेपी नड्डा के आगमन को बताया स्वागत योग्य

उन्होंने कहा कि अध्यक्षता के अपने कुशल कार्यकाल पूरा करने और सेवा विस्तार के बाद जेपी नड्डा पहली बार गाजीपुर आने का निर्णय लिया है, यह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद में शुक्रवार को आगमन हुआ है, यह बहुत ही शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि जब दो विशिष्ट व्यक्तियों का जनपद में आगमन हुआ है,ऐसे में जनता की जरूरत देखते हुए कुछ ऐलान किये जाने की वह उम्मीद रखते है। अंसारी के अनुसार सबसे बड़ी समस्या यहां के युवाओं के शिक्षा से संबंधित है। गाजीपुर में लंबे समय से यूनिवर्सिटी खोले जाने की मांग की जा रही है।

बीजेपी में व्याप्त है भय का माहौल

इसके साथ ही उन्होंने नंदगंज के चीनी मिल और बहादुरगंज की सूत मिल को भी शुरू करने की पहल की उम्मीद जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजीपुर में विगत सालों में लगने वाली सेना की भर्ती के लिए लगने वाली भर्ती रैली को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा भर्ती की तैयारी में प्रतिदिन पसीना बहा रहे है और नाउम्मीद हो रहे है। इस ओर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में भय का माहौल व्याप्त है। बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के हार को बीजेपी नहीं पचा पा रही है। बीजेपी को लोगों की जरूरतों को पूरा करना चाहिए।

'