गाजीपुर में मार्ग दुर्घटना से अधेड़ की हुई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीती रात सैदपुर नगर स्थित स्टेशन रोड पर हुई एक भीषण सड़क हादसे में नगर निवासी अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। यहां से शव लेकर परिजन घर चले आए। मंगलवार की सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बीती रात लगभग 9 बजे सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 4 अब्दुल हमीद नगर निवासी भोलेनाथ मोदनवाल उर्फ भोले 50 पुत्र स्वर्गीय प्रेम मोदनवाल नगर के बहरियाबाद बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान से स्टेशन रोड स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन रोड पर भोले की बाइक अनियंत्रित होते हुए, तेज रफ्तार में विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें भोले के सर में गंभीर चोट आई। सुनसान रास्ता होने के कारण कुछ देर तक भोले घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे। जब लोगों की नजर पड़ी, तो वह तत्काल भोलेनाथ को लेकर सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच कर, उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौत की सूचना मिलते ही चिकित्सालय में मौजूद भोले के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। भोले के शव से लिपटकर परिजन चिकित्सालय में विलाप करने लगे। इसके बाद रोते बिलखते परिजन भोले का शव लेकर वार्ड संख्या 13 काली मंदिर रोड स्थित अपने पुराने मकान पर चले गए। सुबह परिजनों ने घटना के संबंध में सैदपुर पुलिस को तहरीर दिया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जिस बाइक से छोटे भाई का एक्सीडेंट हुआ उसी से बड़े भाई का भी
जिस बाइक ने छोटे भाई को बना दिया आजीवन विकलांग, उसी से बड़े भाई की हुई मौतगौरतलब है कि लगभग 18 वर्ष पूर्व भोले के सबसे छोटे भाई सोनू मोदनवाल की शादी में उसके ससुर ने उसे पल्सर बाईक गिफ्ट की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उक्त पल्सर बाइक से छोटा भाई सोनू मोदनवाल दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें सोनू के सर में गंभीर चोट लगने के कारण, वह आज तक लगभग पूरी तरह से विकलांग होकर घर में बेड पर पड़ा है। आज उसी बाइक से दुर्घटना का शिकार होकर, बड़े भाई की मृत्यु हो गई। इसके बाद से स्थानीय लोग बाइक को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।