नाराज साले ने बहनोई पर चलाई गोली, फिर हुआ फरार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में रविवार की देर रात्रि में बहन की पिटाई की सूचना पर पहुंचे भाई ने अपने बहनोई ने पर फायर कर दिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
नरवर गांव निवासी अरविंद यादव का उसकी पत्नी संजू से रविवार की देर रात्रि में विवाद हो गया। संजू ने इसकी सूचना मोबाइल से अपने मायके में अपने भाई को देते हुए बताया कि पति द्वारा उसकी पिटाई की जा रही है। बहन की पिटाई की सूचना पर नरवर गांव पहुंचे संजू के भाई ने बहनोई से मारपीट की एवं तमंचे से फायर कर मौके से फरार हो गया।
अरविंद यादव घटना में बाल -बाल बच गया। आसपास के लोगों ने मारपीट में घायल अरविंद यादव का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया। इसके बाद अरविंद यादव ने अपने साले चन्द्रभान उर्फ दीपू यादव निवासी ग्राम भवरी थाना जंगीपुर एवं एक अन्य अज्ञात के खिलाफ फायर करने एवं मारने पीटने की तहरीर मरदह थाने में दी है। थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया की साले बहनोई के बीच मारपीट में बहनोई के चेहरे पर धारदार हथियार से चोट आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच की जा रही है।