एसडीएम ने वकीलों संग की बैठक, काम पर लौटने की अपील - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद तहसील के एक अधिवक्ता पर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत किए गए मुकदमा से नाराज अधिवक्ता लोग उपजिलाधिकारी की बैठक में शामिल हुए। कार्य बहिष्कार को समाप्त करने के लिए सोमवार को बैठक की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष इस मामले को हल करने में सहयोग करें।
इस बैठक में हुई वार्ता को लेकर सभी अधिवक्ता बुधवार को काम पर लौट आएंगे। मालूम हो कि जनवरी प्रथम सप्ताह में अधिवक्ता सुधीर कुमार रामगढ़ गांव के निवासी हैं। इनके साथ जमुना पुत्र राम सोच एवं बालेश्वर पुत्र जोड़ी के खिलाफ लेखपाल राधेश्याम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा की जानकारी होते ही तहसील के अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और प्रस्ताव कर सभी ने न्यायालयों का कार्य बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव एवं अधिवक्ताओं की तीन बार बैठक की गई। कोई नतीजा नहीं आया। सोमवार को एक बार फिर उप जिलाधिकारी बीर बहादुर यादव ने सभी अधिवक्ताओं की बैठक कर काम पर लौटने की अपील किया। उन्होंने कहा न्यायालय नहीं चल रहा है। सारे वादकारी तहसील से लौट जा रहे हैं। इसका जिले में गलत संदेश जा रहा है।
इस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि एक छोटे से मुकदमे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गयाl अधिवक्ताओं ने तहसील के अधिकारियों पर लेखपाल के कार्रवाई पर सहमति जताने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी चाहे तो मामला तुरंत समाप्त हो सकता है। काफी जद्दोजहद के बाद यह निर्णय निकला कि सोमवार को तहसीलदार जया सिंह रामगढ़ गांव जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और 2 दिन में कोई समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।
उसके बाद अधिवक्ताओं ने अधिकारियों से बुधवार को काम पर लौटने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार जया सिंह ,नायब तहसीलदार अनुराग यादव , विनोद सिंह ,संजय तिवारी, तहसील बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार अनुज कुमार पांडे, नील गगन, योगेंद्र यादव सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे हैं.