ओवरलोडेड मालवाहक ट्रकों को परिवहन विभाग ने किया सीज, वसूला 4 लाख का जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर परिवहन विभाग और करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से 6 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा है। यह सभी गाड़ियां क्षमता से ज्यादा माल लोड किये हुए पकड़ी गई हैं। इन गाड़ियों को पकड़ने का निर्देश उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया।
जानकारी के अनुसार दयाशंकर सिंह करीमुद्दीनपुर से होते हुए बलिया की ओर गुरुवार की देर शाम जा रहे थे। तभी उनकी निगाह इन ओवरलोडेड गाड़ियों पर पड़ी । प्रदेश की योगी सरकार पहले ही ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है । ऐसे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संबंधित विभाग को ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए, जिसके बाद आरटीओ कार्यालय के एआरटीओ पीटीओ, मनोज भारद्वाज मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने सभी गाड़ियों चालान करते हुए गाड़ियों को करीमुद्दीनपुर थाने में भेज दिया। मीडिया को मनोज भारद्वाज ने बताया कि कुल 6 गाड़ियां हैं ।जिनमें चार पर गिट्टी लगी थी और अन्य दो गाड़ियों पर खाद्यान्न लोड है। 6 गाड़ियों से कुल 4 लाख का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही साथ चार गिट्टी लदी गाड़ियों पर अवैध खनन का भी मुकदमा कायम किया गया है।
बुधवार को भी वसूला था 9 लाख के करीब जुर्माना
बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को परिवहन विभाग और करीमुद्दीनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर बालू लदे दस ट्रकों को लठ्ठूडीह में रोककर जुर्माना 9 लाख के करीब जुर्माना वसूला था। इसमें से नौ ट्रक के चालक भागने में सफल रहे जबकि एक ट्रक चालक पकड़ा गया था।इस दौरान परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार भारद्वाज यात्री कर अधिकारी गाजीपुर व थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव मौजूद थे।