Today Breaking News

गाजीपुर में बैंक लोन का 2 करोड़ 3 लाख बकाया होने पर कोल्ड स्टोरेज कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला प्रशासन ने बैंक लोन बकाया होने पर एक कोल्ड स्टोरेज को कुर्क कर दिया है। प्रशासन ने सदर तहसील क्षेत्र के बकुलियापुर गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज को बैंक लोन का 2 करोड़ 3 लाख रुपए बकाया अदा न करने पर सीज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बकुलियापुर में स्थित विमला कोल्ड स्टोर पर यूबीआई के लोन का 2 करोड़ 3 लाख 78 हजार रुपए बकाया है। कोल्ड स्टोर मालिक द्वारा बकाया अदा न करने पर प्रशासन ने कोल्ड स्टोर को कुर्क कर लिया है। जनपद में माफिया, भू मफिया ,शिक्षा माफिया के खिलाफ शासन के द्वारा अभियान चलाकर उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जारी है।

पूरी तरह सख्त हुआ प्रशासन

वहीं अब आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। ऐसे ही एक कोल्ड स्टोर जिस पर दो करोड़ से ऊपर का बकाया था। बैंक के द्वारा आरसी भेजे जाने के बाद भी जब कोल्ड स्टोरेज के द्वारा आरसी की रकम जमा नहीं की गई, तब आज तहसीलदार सदर के द्वारा उक्त कोल्ड स्टोरेज को कुर्क करने की कार्यवाही की गई।

आरसी जारी होने के बाद भी रकम जमा नहीं की

तहसीलदार सदर अभिषेक कुमार राय ने बताया कि सदर तहसील के बकुलियापुर ग्राम सभा में विमला कोल्ड स्टोरेज है जिस पर दो करोड़ तीन लाख का बैंक का बकाया था और कई बार नोटिस देने के बाद भी जब बकाया राशि नहीं जमा किया गया, तब तहसील के द्वारा उन पर आरसी भी जारी किया गया। आरसी जारी होने के बाद भी कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन द्वारा कोई रकम का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद आज राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ तहसीलदार सदर ने उक्त कोल्ड स्टोरेज को कुर्क करने की कार्रवाई की है।

'