गाजीपुर में गोवध का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को अंतर्राज्यीय पशु तस्कर व गैंगस्टर में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। एक महीने से फरार चल रहे अरशद अहमद उर्फ गोलू को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने नगसर मोड़ के समीप से दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी को थाने ले आकर कड़ी पूछताछ के बाद चालान कर दिया। इसके उपरांत पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद आरोपी को‌ सक्षम न्यायालय में‌ पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

आरोपी युवक बीते साल16 नवंबर को चार पहिया वाहन से जानवरों को जमानियां से दिलदारनगर होते हुए बिहार ले जा रहा था। इसी दौरान दिलदारनगर पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के क्रासिंग के समीप चेकिंग के दौरान जानवरों समेत वाहन को पकड़ा लिया था। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गोवध व अन्य सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था।

पशु तस्करी में काफी दिनों से लिप्त था आरोपी

जिसके बाद दिलदारनगर थाना पुलिस ने उसके कृत्य को‌ देखते हुए। बीते 16 जनवरी को आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी। जिसके बाद मामलें की विवेचना रेवतीपुर पुलिस स्थानांतरित कर दिया गया।

रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि हमराही पुलिस बल के साथ उतरौली नगसर सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा। जिसे कुछ दूर जाते ही घेराबंदी कर दबोच लिया। गैंगस्टर में वांछित की कई दिनों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पशु तस्करी में काफी दिनों से लिप्त है। जो उसका एक गैंग भी चलता है।

'