गाजीपुर में नाले में मिला युवक का शव, जेब में मिले आधार कार्ड से हुआ पहचान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद में एक युवक का शव नाले से बारामद हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए तलाशी ली तो युवक के जेब से आधार कार्ड से पहचान हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के शाहनिंदा बस स्टैंड के पास स्थित पुलिया के नीचे नाले में मंगलवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह शौच जाते समय लोगों ने युवक के नाले में गिरे देखकर मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई तथा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाले से बाहर निकाला तथा शिनाख्त के लिए उसकी तलाशी ली। जिसके बाद युवक के पेंट से आधार कार्ड मिलने पर उसकी पहचान हो पाई। वही घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर बगल में ही शाहनिंदा चौकी है । सूचना पाकर चौकी के इंचार्ज के पी सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर युवक का शव आबाद निवासी सुनील कुमार पुत्र बजरंगी राम के तौर पर पता चला जिसके फल स्वरूप युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था युवक
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसकी पत्नी आरती ने बताया कि हमारे पति सुनील राम घर से बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे की शाह निंदा बस स्टैंड के पास पहुंचकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे की बगल में नाले में पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गए। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में गंभीर चोट लगने से युवक रात भर नाले से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई।