गाजीपुर पीजी कालेज में बीए प्रथम सेमेस्टर हिंदी की परीक्षा में 101 अनुपस्थित, नकल करते तीन को पकड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पीजी कालेज में बीए प्रथम सेमेस्टर की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 1919 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1818 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 101 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि सायं की पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 79 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 74 उपस्थित और 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सघन जांच में तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल और नकल करते हुए आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा। आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य के रूप में चीफ प्रॉक्टर डॉ. दिनेश कुमार सिंह, प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ सिंह, प्रोफेसर एस डी सिंह परिहार, प्रोफेसर अरुण कुमार यादव, आर पी सिंह, डॉ, राम दुलारे एवं डॉ. शिप्रा श्रीवास्तवा रही।
नकल करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ऐसे में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल और कॉलेज प्रशासन लगातार सक्रिय है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अनुचित साधनों का प्रयोग न करने और नकल विहीन परीक्षा देने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।