Today Breaking News

गाजीपुर में पछुआ हवा ने बढ़ाई गलन, ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुबह पछुआ हवा चलने से गलन बढ़ गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि धूप निकली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन शाम होते ही एक बार फिर ठंड और गलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई।

बुधवार की सुबह काफी ठंड रहा। इस बीच जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आठ बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को राहत हुई। शाम के समय में फिर से ठंड और गलन बढ़ गई। ठंड बढ़ने से सुबह स्कूल-कालेज व दफ्तार जाने वाले लोग खासा परेशान होने लगे हैं।

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लोगों को ठिठुरे हुए बैठे देखा गया। बस पकड़ने के लिए रोडवेज, लंका चुंकी व फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप गर्म कपड़ों में वाहनों का इंतजार करते लोगों को देखा गया। ठंड के बीच ठिठुरते हुए लोग अपने गन्तव्य की ओर निकले। बढ़ती ठंड को देखते हुए खासकर छोटे बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं गरीब तबके लोग भी इससे काफी परेशान होने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत की सांस ले रहे है।

'