गाजीपुर में भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे अजय राय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय महिला आयोग की नोटिस पर बयान देते हुए कहाकि हम महिला आयोग की नोटिस का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम मुकदमे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। अजय राय ने कहा कि जब सोनिया गांधी को अपशब्द बोले गए, तब महिला आयोग की नोटिस नही आयी। ये बातें उन्होंने अपने विवादित बयान पर महिला आयोग की नोटिस मिलने के सवाल के जवाब में कही।
कृष्णानंद हत्याकांड पर खड़े किए सवाल
अजय राय ने मुख्तार अंसारी की सजा पर बोलते हुए कहा कि मेरी गवाही के आधार पर मुख्तार अंसारी को सजा हुई। उन्होंने कहा कि मैंने मामले में गवाही और पैरवी कर अपना फर्ज पूरा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जवाब दे, कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपियों को सजा क्यों नही हुई। उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में गवाह क्यों टूट गए। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा सरकार में मुझ पर एनएसए, गैंगस्टर लगा। लेकिन मैं नही टूटा।
शहर में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा
उन्होंने कहा कि मैंने सपा, बसपा सरकार का सामना किया। उन्होंने दावा किया कि मैं बहादुर धरती गाजीपुर का रहने वाला हूं। मुझे चाहे सरकार से लड़ना पड़े, मुख्तार से या मोदी से मैं पीछे नही हटूंगा। कांग्रेस नेता अजय राय गाजीपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत कर रहे थे। गाजीपुर शहर में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली।