गाजीपुर में सड़क निर्माण के लिए सड़क पर हुआ राम-भजन, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर क्षेत्र स्थित सिधौना बिहारीगंज जर्जर मार्ग के निर्माण के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने मार्ग पर टेंट लगाकर, राम भजन किया। इस आयोजन से ग्रामीणों ने प्रशासन को आईना दिखाते हुए जल्द से जल्द बद से बदतर हालत में जा पहुंचे मार्ग के निर्माण की मांग किया। इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि जल्द निर्माण नहीं शुरू हुआ तो वह पास से गुजर रहे हाईवे को जाम कर देंगे।
गौरतलब है कि सैदपुर क्षेत्र के सिधौना से बिहारीगंज के बीच क्षेत्र का 4 किलोमीटर लंबा बेहद महत्वपूर्ण मार्ग बीते 7 वर्षों से बद से बदतर हालत में जा पहुंचा है। मार्ग में इतने गड्ढे उभर आए हैं कि चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहन लेकर भी इससे गुजरना टेढ़ी खीर हो गया है। जर्जर मार के कारण आए दिन मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। जिसमें अक्सर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में भरा पानी, कोढ़ पर खाज साबित हो रहा है।
बीच सड़क पर ग्रामीणों ने भजन कीर्तन कर, जताया आक्रोश
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जागरूक ग्रामीणों ने मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए, कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन प्रशासन ने मार्ग को दुरुस्त कराने की फजीहत नहीं उठाई। जिससे आजिज आकर बुधवार की दोपहर को दर्जनों ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टेंट लगाकर भगवान राम की फोटो के साथ कीर्तन और भजन गाया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर अधिकारियों को जमकर कोसा, जिसमें उन्होंने जर्जर मार्गों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही थी।
आए दिन हो रहे हैं हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने कहां की बीते 7 वर्षों से ग्रामीण लगातार जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक प्रशासन मार्ग को दुरुस्त नहीं करा सका है। आए दिन गड्ढा युक्त इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
3 जनपदों को जोड़ता है यह मार्ग
सैदपुर क्षेत्र स्थित सिधौना बिहारीगंज डगरा मार्ग क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है यह मार्ग गाजीपुर जनपद की बड़ी आबादी सहित, आजमगढ़ और जौनपुर को वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे से जोड़ता है। वाहनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आबादी इस मार्ग का उपयोग करती है। लेकिन इस मार्ग की स्थिति इस समय ऐसी हो गई है कि इस पर कोई भी वाहन 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ज्यादा तेज नहीं चल सकता।