Today Breaking News

पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों का आवागमन ठप्प - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के पकड़ी से रेवतीपुर जाने वाला तीन किमी लम्बे बाइपास मार्ग पर स्थित पुलिया पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है, बावजूद लोनिवि के उदासीनता के कारण इसकी मरम्मत आज तक नहीं हो सकी है। जिसके चलते इस पुलिया से होकर दिन रात गुजरने वाले पैदल व वाहन सवारों में हादसे की आशंका सता रही है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मांग किया कि जल्द इस पुलिया की मरम्मत की जाए ताकि लोगों को सहूलियत होने के साथ ही भविष्य में किसी तरह की होने वाले हादसे से बचा जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी करीब दो वर्ष पहले यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी।

दो साल पहले लाखों की लागत से हुई थी मरम्मत

जिसके बाद इसकी मरम्मत तत्कालीन समय में लाखों की लागत से किया गया था। मगर आई बाढ़ में यह पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने विभाग पर मानक के अनुरूप मरम्मत कार्य नहीं कराए जाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए इसकी पूरी निष्पक्षता से जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से यह पुलिया दो वर्ष के अंतराल पर क्षतिग्रस्त हुई है। निश्चित ही महकमे पर गम्भीर सवाल खड़े करता है।

महकमे से इलाके के लोगों में रोष

लोगों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गाँव के ग्रामीण, किसान, छात्र आदि के अलावा छोटे बड़े वाहनों का दिन रात आवागमन बना रहता है। मगर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद छोटे वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों का आवागमन महीनों से बंद पड़ा हुआ है। बावजूद महकमा उदासीन है। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि बहुल इलाका होने से इस मार्ग व पुलिया का महत्व है, अब मजबूरी में किसान आदि लोगों को अपने फसल, समान आदि को वाहनों से तीन किमी की दूरी के बजाए अब दोगुने दूरी तय करनी पड़ रही हैं। इस संबध में लोनिवि खंड प्रथम के एक्सीयन पतांजली श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही इसका प्रस्ताव बना इस पुलिया को दुरुस्त करा दिया जायेगा।

'