Today Breaking News

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसुनपुर गांव मोड़ के पास बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुतुबपुर गांव निवासी सूर्य नाथ चौहान उम्र (63) बाइक से चौराहे पर बाजार के लिए गए हुए थे। घर वापसी के दौरान जैसे ही बिशुनपुर गांव के पास मोड़ पर पहुंचे ईंट भट्टे की ट्रैक्टर ट्राली सवार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दी।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक वाहन छोड़ मौके से फरार बताया जा रहा है। मृतक सूर्यनाथ चौहान के 4 पुत्रों में अजय व अभय की शादी हो चुकी है। विनय व मेजर पढ़ाई करते हैं। मृतक की मौत से पत्नी फूला देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । कासिमाबाद कोतवाली एसएसआई देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है।

'