Today Breaking News

Varanasi Tent City Booking : वाराणसी टेंट सिटी की बुकिंग ऑफलाइन भी, जानें कितना है किराया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Varanasi Tent City Booking:  वाराणसी में गंगा पार बने टेंट सिटी की बुकिंग (Varanasi Tent City Booking) 15 जनवरी से होगी। ऑनलाइन (Online) के अलावा आफलाइन (Offline) बुकिंग (Booking) के लिए वीडीए (VDA) नमो घाट (NAMO Ghat) और रविदास पार्क में शुल्क काउंटर बनवाएगा। टेंट सिटी (Varanasi Tent City) में गंगा दर्शन विला, प्रीमियम टेंट, सुपर डीलक्स टेंट, डीलक्स टेंट से पर्यटक गंगा किनारे काशी का नजारा ले सकेंगे। 

Varanasi Tent City

इसके लिए एक दिन का न्यूनतम किराया पांच हजार और अधिकतम किराया 20 हजार रुपए है। टेंट में फाइव स्टार होटलों सरीखी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

वीडीए प्रशासन निगम से बातचीत कर अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर भी बुकिंग काउंटर की व्यवस्था करेगा। जिससे ऑफलाइन टिकट (Offline Ticket Booking) भी बुक करा सकेंगे। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 15 जनवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी। नमो घाट और रविदास पार्क में टिकट काउंटर (Varanasi Tent City Ticket Booking Counter) बनाया जाएगा।

इन दरों पर टेंट में होगी बुकिंग गंगा दर्शन विला (Ganga Darshan Villa) के लिए एक पर्यटक को 15 और 20 हजार रुपए प्रतिदिन शुल्क देना होगा। प्रीमियम टेंट (Premium Tent) के लिए 9 व 14 हजार रुपए प्रतिदिन, सुपर डीलक्स टेंट (Super Deluxe Tent) के लिए 7 और 12 हजार रुपए लगेंगे। इसी तरह डीलक्स टेंट (Deluxe Tent) के लिए पांच और 10 हजार रुपए प्रति पर्यटक खर्च करने होंगे।

'