योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।
विधानसभा में योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14000 करोड़ की नई मांगें शामिल हैं। इससे पहले सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई है। अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सोमवार सुबह आठ से हजरतगंज के आसपास की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। विधान भवन और लोक भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।