Today Breaking News

मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य पर कार्रवाई, 8 करोड़ की दो जमीनें हुईं कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी एजाजुल हक की लगभग 8 करोड़ की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया। हक मुख्तार अंसारी के गैंग का सक्रिय सदस्य है। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ स्थित दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंग्स्टर मुख्तार अंसारी और उनके करीबी पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें मुख्तर अंसारी ने अपनी माता राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम से मोहल्ला डालीबाग तिलक मार्ग निकट बांध एक्सटेंशन बोर्ड, राजा राममोहन राय जनपद लखनऊ में भूखंड संख्या-93 का भाग लिया था। इस जमीन को कुर्क किया गया है। इसका रकबा 386.1524 वर्ग मीटर है। जिसकी वर्तमान कीमत 4.50 करोड़ रुपए है।

दोनों की संपत्ति मिलाकर 8 करोड़ की जमीन कुर्क

साथ ही मुख्तर अंसारी गैंग के सदस्य एजाज उर्फ एजाजुल हक अंसारी द्वारा अपनी पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम से मोहल्ला डालीबाग 0263 तिलक मार्ग राजा राममोहन राय वार्ड जनपद लखनऊ स्थित भूखंड संख्या 13/4 एक भूखंड रकबा 231.04 वर्ग मीटर लिया गया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3.50 करोड़ रुपए है।

कुल मिलाकर 8 करोड़ रुपए की दो अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। बता दें कि हाल ही में मुख्तार अंसारी और उनके करीबी भीम सिंह को गैंग्स्टर एक्ट के एक मामले में 10 साल कैद की सजा गाजीपुर कोर्ट ने सुनाई है। मुख्तार पर इससे पहले से भी प्रशासन कई बार शिकंजा कसते हुए संपत्तियों को कुर्क कर चुका है।

'