30 वाहनों का यातायात पुलिस ने काटा चालान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर यातायात पुलिस की ओर से शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जगारूक किया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। जिसकी कड़ी में 30 वाहनों का चालान की कार्रवाई की गयी। लंका बस स्टैंड के समीप पुलिस टीम ने लगभग दो दर्जन वाहनों की जांच की। जिसमें वाहनों में कमी पाई गई। जिसके चलते इन वाहनों का ई-चालान किया गया।
इस बीच सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक किया गया। मोटर साइकिल चालकों से तीन सवारी लेकर न चलने और बाइक चलते समय हेलमेट लगाने पर जोर दिया। यातायात इंस्पेक्टर सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि यातायात के दौरान नियमों का पालन जरूर करें। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए। यातायात नियमों का पालन जरूर करें।