Ghazipur News: टिनशेड में लगी आग, समान जलकर राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद अदाई में शुक्रवार को अचानक आग लगने से टिनशेड तथा उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
दिन में करीब 3:30 बजे संजय राय अपने दरवाजे पर पशुओं को चारा डालकर घर चले गए। इसी के कुछ देर बाद टिनशेड में आग लग गई। पड़ोसी से सूचना पाकर वह पहुंचे तब तक ग्रामीण भी वहां जुट गए। उन्होंने मशक्कत से आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक एक बाइक, एक साइकिल, तीन चौकी, एक चारपाई, प्लास्टिक की पाइप तथा एक-एक बोरी डाई यूरिया, बिस्तर, रजाई आदि जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर ने बताया कि वह मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।