कासिमाबाद में क्रिसमस के उपलक्ष्य में लगा मेला - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह, कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सांता क्लॉज के रूप में अतिथियों को सप्रेम गुलदस्ता व मिष्ठान भेंट की। तहसीलदार जया सिंह ने कहा कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है, जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है। ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस त्योहार सभी धर्म के लोग श्रद्धा भाव से मनाते हैं। इस दौरान स्कूल परिसर में लगाए गए विज्ञान का प्रदर्शनी भी दिखाया गया।
बच्चाें ने खाने-पीने का उठाया लुत्फ
इसके बाद स्कूली बच्चों ने खाने-पीने के सामानों का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही खेलने के लिए बने स्टेज पर जमकर मस्ती की। इस मौके पर प्रबंधक संतोष यादव, प्रिंसिपल अनीता, पीजे डायरेक्टर बबली कुमारी, ममता, सुजाता, अंकित, अर्जुन रेखा, मोहन, दीनदयाल, सरिता और शांति सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।