Today Breaking News

शिक्षकों ने बच्चों को दिया ओएमआर शीट के मार्फत टेस्ट देने के टिप्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद के सभी शिक्षक खंडों की तरह ही तरह मुहम्मदाबाद शिक्षा खंड में भी निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन 12 दिसंबर को होना है। परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों कि प्रत्येक विद्यालयों में उनके अधिगम के स्तर को मापने के लिए आयोजित की जाएगी। यह पहली दफा होगा जब परिषदीय विद्यालय की किसी परीक्षा को ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

बीईओ दीनानाथ साहनी के अनुसार शिक्षकों को छात्रों द्वारा भरे गए ओएमआर शीट की स्कैनिंग सरल ऐप के माध्यम से करना है।जिसके लिए प्रत्येक शिक्षक को एमडीएम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही साथ सरल ऐप डाउनलोड भी सभी शिक्षकों को करना होगा। यह आदेश सभी शिक्षक एवं शिक्षा-मित्रों के साथ ही सभी अनुदेशकों के लिए भी लागू है। इस बीच बीईओ ने विभागीय आदेश जारी कर सभी शिक्षकों,शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को संबंधित ऐप डाउनलोड कर एआरपी को रिपोर्ट भेजने के लिए आदेशित किया है। बताते चलें कि जनपद स्तर पर भी निपुण असेसमेंट टेस्ट को लेकर तैयारियों की समीक्षा को लेकर बीएसए की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

लखनऊ से लेकर बीआरसी के स्तर तक हेल्पलाइन नंबर जारी

दीनानाथ साहनी ने बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट हर 3 महीने पर आयोजित किया जाएगा। पहली बारिश टेस्ट का आयोजन करने से कई शिक्षकों और शिक्षा मित्रों में ऐप संचालन के जरिए कॉपियों को स्कैन करने को लेकर असहजता महसूस करने की स्थिति के लिए भी विभाग पूरी तरीके से तैयार है। लखनऊ से लेकर बीआरसी के स्तर तक हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है इसके साथ ही शिक्षकों को टेस्ट के पहले ही संबंधित ऐप को डाउनलोड कर उनक बारीकियों को समझने में मदद की जा रही है।

21000 बच्चे होंगे नेट परीक्षा में शामिल

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए मोहम्मदबाद शिक्षा खंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस शिक्षा खंड में करीब 16000 बच्चों को प्राइमरी स्तर पर और 5000 बच्चों को अपर प्राइमरी स्तर पर नेट परीक्षा में शामिल होना है। जनपद में 12 दिसंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया जाना है। पहली पाली में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का निपुण लक्ष्य पर आधारित टेस्ट लिया जाना है। वही कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों का लर्निंग आउटकम के आधार पर दूसरी पाली में आकलन किया जाना है। प्राइमरी लेवल पर 214676 और अपर प्राइमरी के लेवल पर 68144 बच्चों को निपुण असेसमेंट टेस्ट में शामिल होना है। इस क्रम में गड़ेसर के सहायक अध्यापक आशुतोष कुमार पांडेय ने बच्चों को निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर जरूरी जानकारी दी।

'