गाजीपुर में मदरसों में मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस, छात्र-छात्राओं ने लगाई प्रदर्शनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अल्पसंख्यक वर्ग को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने एवं उन्हें उचित सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर आज गाजीपुर जनपद में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन सभी मदरसों में किया गया और अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
बता दें कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर शासन की तरफ से सभी मदरसों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाए जाने का निर्देश दिया गया था। इसके क्रम में मदरसा दारुल उलूम कादरिया टेढ़ी बाजार में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में कई मॉडल बना कर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अपने-अपने मॉडल के बारे बताया।
प्रिंसिपल बोले-आज होता है छात्रों का इम्तिहान
मदरसे के प्रिंसिपल शाह फरीद अख्तर कादरी ने बताया कि आज के दिन हम अपने छात्रों-टीचरों को यह बताने का प्रयास करते हैं कि हमारे मुल्क के द्वारा हमें क्या हक और हुकूक दिए गए हैं और उस हक को हमें कैसे प्राप्त करना है। इस दौरान हमारे छात्र पढ़ाई में कितना दिलचस्पी लेते हैं, उसका इम्तिहान भी हो जाता है।
मालूम हो कि अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सभी देशों को अपने देश में स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को समान अधिकार एवं अनुकूल जीवन परिस्थितियां उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध किया जाता है। दुनिया के प्रायः सभी देशों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निवास करते हैं।