गाजीपुर जिले में राशन की कई दुकानों में गेहूं के बोरों में मिले ईट-पत्थर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरकारी राशन की दुकानों में गेहूं के बोरों में ईंट-पत्थर मिलने का मामला सामने आया है। जिले की कासिमाबाद, सदर, जखनियां क्षेत्र की कई दुकानों में अनाज के बोरों में ईंट-पत्थर मिलने की शिकायत आ रही है। सरकारी राशन की दुकानों में लोगों को वितरित करने के लिए आए अनाज के बोरों में ईंट-पत्थर के टुकड़े मिले हैं।
इसे लेकर राशन विक्रेताओं ने आपूर्ति विभाग में शिकायत भी की है। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद आपूर्ति विभाग जांच में जुट हुआ है। आपूर्त्ति विभाग का दावा है कि इस मामले में एफसीआई से पत्राचार किया गया है और अनाज के जिन बोरों में ईंट पत्थर मिले हैं, उसे बदलने की कार्रवाई की जा रही है।
पत्थर अलग कर दे रहे राशन
गाजीपुर के कोटेदार एक बड़ी समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। कारण की जनपद के बहुत सारे कोटेदारों के दुकान पर इस बार जो गेहूं भेजा गया है, उन गेहूं की बोरियों में पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े मिल रहे हैं। जिसके चलते कोटेदार परेशान हैं कि वह ग्राहकों को गेहूं दे या फिर पत्थर। ऐसे में कोटेदार पत्थरों को अलग कर ग्राहकों को गेहूं तो दे रहे हैं लेकिन उन पत्थरों को लेकर परेशान हैं।
गोदाम कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
कोटेदार सुभान ने बताया कि उनके दुकान पर 269 बोरी गेहूं का सप्लाई किया गया था, जिसमें से करीब 20 बोरों में बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े निकले हैं। इनका वजन लगभग 1 क्विंटल से भी ऊपर है। ऐसे में उनको अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह इसकी कहां से भरपाई कर पाएंगे। इन लोगों का कहना है कि उनकी अनाज की डिलीवरी करने वाला ट्रक ड्राइवर या फिर गोदाम के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह का कार्य किया गया है।
पत्थरों के बदले दिया जाएगा रिप्लेसमेंट
वहीं, कोटेदारों की समस्या को लेकर जब जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें कई ब्लॉकों से मिली है। उन्होंने बताया कि इस तरह की गेहूं की सप्लाई एफसीआई के द्वारा किया गया है, जिसको लेकर शिकायत किया गया है और कोटेदारों को भी बता दिया गया है कि उन पत्थरों के बदले उन्हें गेहूं का रिप्लेसमेंट दिया जाएगा।